Sana Khan Husband Mufti Anas का Kashmir में HONEYMOON VIDEO VIRAL | Boldsky

2020-12-07 1

When the actress Sana Khan married Mufti Anas of Gujarat, all the fans were surprised. The artist, who distanced himself from the entertainment industry, was shocked to find a way to marry him. Now marriage has also taken place and all the rituals have also been done. Because of this, Sana has left for Kashmir with her husband to spend quality time.A photo with actress's husband is becoming viral on social media. In the photo, Sana and Mufti are seen sitting in the flight. Both are wearing masks due to Corona era.

एक्ट्रेस सना खान ने जब गुजरात के मुफ्ती अनस संग निकाह किया था, तब तमाम फैन्स हैरान रह गए थे. जिस कलाकार ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ही खुद को दूर कर लिया था, उसका यूं निकाह करना सभी को चौंका गया.अब निकाह भी हो गया है और तमाम रस्मों को भी कर लिया गया है. इस वजह से अब क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए सना अपने पति संग कश्मीर के लिए रवाना हो गई हैं.एक्ट्रेस की पति संग सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. फोटो में सना और मुफ्ती फ्लाइट में बैठे दिख रहे हैं. कोरोना काल की वजह से दोनो ने मॉस्क पहन रखा है.

#SanaKhanHusbandMuftiAnansKashmirHoneymoon